फर्रुखनगर: गुरुग्राम में दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, राजस्व भूमि के 7 एकड़ में फैली थी कॉलोनी
गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज (8 अक्टूबर 2025) को कार्रवाई करते हुए दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह अभियान डीटीपी अमित मंधोलिया के निर्देशन में, एटीपी नवीन और जेई आकाश की देखरेख में चलाया गया। कार्रवाई के दौरान फर्रुखनगर थाना पुलिस के लगभग 20-25 जवान भी मौजूद रहे।