श्रीनगर निवासी संविदा कर्मी देवेंद्र की हाई टेंशन लाइन में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कानपुर–सागर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। दो घंटे तक चले जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। परिजनों ने हाइवे निर्माण कंपनी की लापरवाही और विद्युत विभाग की चूक का आरोप लगाते हुए मुआवजे व कार्रवाई की मांग की।