पातेपुर के बरडीहा ढकही टोला में बीते दिनों रसोई गैस रिसाव से लगी आग में झुलसी महिला अमृता देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार की सुबह 8 बजे परिजनों ने बताया कि महिला 80 प्रतिशत जल चुकी थी। उसे IGIMS के डॉक्टरों ने दो दिन पूर्व PMCH रेफर कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोग मृतक के घर जुट गए।