सलूम्बर: सलूम्बर भबराणा के निकट एनिकट से सोम नदी में बहता हुआ आया शव, एनिकट पर फसा
ग्रामीणों की सूचना सलूम्बर पुलिस के एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम की ने नदी में तैरते शव को बाहर निकालने के के लिए रेस्क्यू करते हुए कई बार प्रयास किए पर रा पानी का बहाव तेज होने से सफलता नहीं मिली व रेस्क्यू बंद किया गया व नए सिरे से रेस्क्यू किया जाएगा।