जबलपुर: पैसा डबल करने के चक्कर में डूबे, मूकबधिर लोगों से लाखों की ठगी, एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित!
वकील मोहम्मद अनवर हुसैन ने बताया कि इन सभी 15 मूकबधिर लोगों को इनके ही भरोसे मंद हनी रजक नामक धोखेबाज ने लाखों रूपये की चपत लगाई हैं धोखेबाज हनी रजक मदन महल का रहने वाला हैं और उसने इन सभी से पैसे डबल करने के नाम पर लगभग 4 लाख रुपए लिए थे लेकिन अब डबल तो छोड़ो मूल रकम भी लौटाने का नाम नहीं ले रहा है जो इन सभी पीड़ितो को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे