तहसील इगलास के बसन्त पँचमी के मेले ने महगाई ने तोड़ी कमर ढकेल वालो से मांगे जा रहे 2500 रुपये।
Iglas, Aligarh | Feb 4, 2025 तहसील इगलास के बसन्त पँचमी के मेले को लेकर महंगाई ने कमर तोड़ दी है जो की धकेल लगाने वाले का कहना है ठेका ज्यादा महंगा उठने से हम धकेलवालो पर तंज कसा है जो की ठेकेदार तो वसूली हमसे ही करेगा। धकेल वालों का कहना है कि अगर ठेका कम का उठता तो हमसे इतने रुपए नहीं लिए जाते। जो कि हमको ढाई हजार रुपए ठेकेदारी की वजह से देने पड़ रहे हैं और ढकेल वाले का यह भी कहना है जितने हम कमाते हैं उतने हम ठेकेदार को दे जाते हैं हमें ज्यादा मुनाफा नहीं होता मेले में वैसे भी धकेल ज्यादा नहीं लग पाई हैं इसका कारण यही है कि दुकानों से ढाई हजार रुपए उघाये जा रहे हैं और यह भी कहना है कि अगर ठेका जितना कम का उठेगा उतनी भीड़ ज्यादा होगी। मेले की रौनक बढ़ेगी अब देखना होगा कि आगे ठेका महंगा उठता है या कम।