धौरहरा: समेसा गांव में पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
धौरहरा वन रेंज के खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समेसा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ गांव के पास स्थित पेड़ पर चढ़ा हुआ दिखाई दिया। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे ग्रामीणों ने तेंदुए को पेड़ पर बैठे देखा, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। तेंदुआ देखते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इसी दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो बनाकर किया वायरल।