कसिया: भागो भागो तेंदुआ आया! रहस्मई जानवर से गांव में मची दहशत। वन विभाग की टीम जांच में जुटी#जानवर#तेंदुआ#उत्तर प्रदेश
कसया थाना क्षेत्र के शाहपुर कुरमौटा गांव में 18 वर्षीय युवक प्रदीप पर हिंसक जानवर ने हमला कर दिया। प्रदीप को हल्की चोटें आईं, लेकिन घटना से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का दावा है, इलाके में तेंदुए देखे गए हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कांबिंग शुरू कर दी है। जांच जारी है।