लातेहार जिला के सरयू प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत में अवस्थित है आदिम जनजाति बाहुल जामुन कोना ग्राम। इस ग्राम में विलुप्त होती आदिम जनजाति के कोरबा समुदाय के 8 से 9 परिवार वास करते हैं। आदिम जनजाति ग्रामीण सोंदु कोरबा ने मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे बताया कि जल मीनार एक माह से खराब रहने की वजह से हम ग्रामीण नदी ढोढा चुआरी का पानी खोज कर पीने को विवस है।