अनूपपुर: जमुडी के बेरी बांध गांव में काले नाग का रेस्क्यू, सर्प प्रहरी छोटेलाल यादव ने बचाई जान
ग्राम पंचायत जमुडी के बेरी बांध गांव में वार्ड क्रमांक 15 स्थित पीयूष सिंह पटेल के घर में घुसा काला नाग सांप सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू का कार्य अनुभवी सर्प प्रहरी छोटेलाल यादव द्वारा सावधानीपूर्वक किया गया,सांप को सुरक्षित रूप से पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।