केरसई: सिमडेगा छत्तीसगढ़ मार्ग तेतरटोली के पास मोटरसाइकिल सवार पेड़ को मार टक्कर गंभीर रूप से हुआ घायल
Kersai, Simdega | Nov 23, 2025 सिमडेगा छत्तीसगढ़ मार्ग तेतरटोली के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में केरसई बोन्डोबारी गांव निवासी अनूप सोरेंग घायल हो गया। घटना रविवार की शाम 6:00 बजे की है ,घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थानीय लोगों के द्वारा भेजा गया। जहां से उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया।