धार में दो दिवसीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा धार द्वारा दो दिवसीय आयोजित अखिल भारतीय विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन धार के निजी गार्डन में 10 जनवरी से प्रारंभ होगा एवं 11 जनवरी को शाम को समापन होगा,इसमें योग्य जीवन साथी की चाह लिए देशभर के युवक-युवती जुटेंगे।