हजारा थाना क्षेत्र के धनाराघाट शारदा नदी मार्ग पर पानी भरने के कारण लोगों को कई दिनों से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। नदी के पास बने रास्ते पर पानी जमा होने से ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और राहगीरों का आवागमन काफी प्रभावित हो रहा था। समस्या को देखते हुए गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे धनाराघाट पुल पर तैनात मुंशी बबलू माझी ने पहल कर रास्ता सही कराया गया है।