लोहरदगा: बड़ा तालाब स्थित अंजुमन कार्यालय में अंजुमन इस्लामिया अदालिया कमेटी की बैठक, चार मामलों की सुनवाई पूरी
पहला मामला चंदवा (लातेहार) के पति–पत्नी के आपसी वैवाहिक विवाद से जुड़ा था।दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख तय की गई। दूसरा मामला चितरी डांरू के इशहाक अंसारी एवं किस्को के शमशेर अंसारी के बीच लेन–देन से उत्पन्न विवाद का था। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर कमेटी ने अगली कार्यवाही हेतु तारीख दी।रविवार शाम 5:30 बजे जानकारी मिली।