शहर के विकास भवन परिसर स्थित,राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यालय के सभी,कमरों में ताला जड़ा हुआ नजर आ रहा है।बता दें कि बुधवार को यहां,जिला युवा कल्याण अधिकारी से,युवक मंगल दल के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो यहां उनके भी कमरे में,ताला बंद नजर आया है।फिलहाल यह कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी के सामने ही बना है।जो सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है।