गोगुन्दा: नवीन ग्राम पंचायत तलाई के गठन पर ग्रामीणों में उल्लास, पटाखों और मिठाई के साथ मनाया गया जश्न
राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत ग्राम पंचायत चंदवास से तलाई एवं देवला, तथा ग्राम पंचायत ढढावली से मुंडावली गांव को पृथक कर नवीन ग्राम पंचायत तलाई का गठन किया गया है। इस निर्णय की जानकारी मिलते ही तीनों गांवों—तलाई, देवला और मुंडावली—के ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई।