करेरा: सिरसौना ग्राम में तिंधारी रोड़ पर खेत जा रहे किसान को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर
करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौना का किसान दिनेश लोधी उम्र 40 साल 29 नबंवर को रात्रि में 01 घर से खेत पर जा रहा था तभी तिंधारी रोड पर मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह गिर पड़ा और मौके से मोटरसाइकिल चालक भाग गया फिर मेरा बेटा व एक व्यक्ति आ गए मेरा इलाज कराने ले गए उसके बाद सही होने पर करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने विवेचना शुरू की।