देवघर: 40 घंटे बाद भी जसीडीह-झाझा रेल सेक्शन ठप, पटरी पर अवरोध से पूर्वी रेलवे बेहाल, ट्रेन परिचालन अस्त-व्यस्त
जसीडीह झाझा रेल खंड में लाहाबान सिमुलतला के बीच रेल पटरी पर हुए अवरोध के कारण इस क्षेत्र में ट्रेनों का परिचालन 40 घंटे बाद भी पूरी तरह सामान्य नहीं हो सका है लगातार बाधित रेल यातायात से यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंच गई है इस संबंध में यात्रियों ने सोमवार के दोपहर 3:00 बजे बताया कि दैनिक और नौकरी पैसा लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है