ग्वालियर गिर्द: घर में घुसकर युवती की बेदर्दी से हत्या, 2 महीने बाद थी शादी, परिवार ने लगाया लूट का आरोप
गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़ी पर रहने वाली निशा कुशवाह की मंगलवार शाम को बेरहमीसे हत्या कर दी गई सुबह तक वह अच्छी भली थी शाम कोउसकी भाभी आंगनबाड़ी से लौटी तो निशा घर के कमरे में खून से लथपथ हालत में थी तुरंत उसने अपने पति और सास को फोन किया परिवार का कहना है की दिशा के गले से लॉकेट कान के टॉप से गायब है, पुलिस हर एंगल से हत्या की जांच की कर रही