हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के दारिदह, घुटुरवा, डगर हरिहरपुर और रपुरा गांवों में नीलगाय का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। नीलगायों के झुंड खेतों को चरागाह बना रहे हैं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। जानवर फसलों को चरने के साथ-साथ रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर रहे हैं। किसान नीलगाय को भगाने के लिए खेतों में पुतले लगाने, तारबंदी करने और तरह-तरह के उपाय