पंधाना: बोरगांव पुलिस ने हेमगिर से 8 साल पहले बिना बताए घर से गई युवती को ढूंढ निकाला
हेमगिर निवासी युवती घर से बिना बताए कही चली गई थी जिसकी गुमशुदगी 2017 में बोरगांव चौकी पर दर्ज करवाई गई थी बोरगांव पुलिस ने 8 वर्ष बाद बुधवार दोपहर 2 बजे के लगभग 28 वर्षीय युवती को चौकी पर पदस्थ एएसआई रामचंद्र साहूकारे ने दस्तयाब कर युवती के बयान लेकर उसके पति के सुपुर्द किया है