शिकारीपाड़ा: जामकांदर गांव में हर्षोल्लास और विधि-विधान से रास पूजा संपन्न हुई
शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकांदर गांव में हर्षौल्लास एवम् विधिविधान के साथ की गई रास पूजा। जामकांदर के नीचे टोला रास मंदिर में भगवान कृष्ण और माता राधे की मूर्ति स्थापित कर पुरोहित के द्वारा पूजा की गई। राधा कृष्ण के अगल बगल में गोपियां की भी मूर्ति बनाई गई है जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। रविवार रात में पूजा के बाद दीप प्रज्वलित की गई ।