चारामा: तेलगुड़ा गांव में शव दफन की अफवाह से हड़कंप, रेत खुदाई से पहले की गई पूजा निकली वजह
Charama, Kanker | Dec 20, 2025 चारामा थाना क्षेत्र के तेलगुड़ा गांव की सीमा पर अज्ञात शव दफन किए जाने की आशंका से गांव में हड़कंप मच गया। नदी किनारे रेत पर फूल-माला, अगरबत्ती और नारियल रखे देख ग्रामीणों को संदेह हुआ कि यहां किसी व्यक्ति को दफनाया गया है। शनिवार को दोपहर 1 बजे मामले को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर सैकड़ों की संख्या में चारामा थाना पहुंचकर जांच की मांग की।