रूपवास कस्बे समेत समूचे ग्रामीण अंचल में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। वाहन चालक सुबह से ही अपने वाहनों की लाइट जला कर चल रहे हैं। साथ ही वाहन चालक अपने वाहनों में पीली लाइट व गाड़ियों में फॉग लैंप लगाकर भी चल रहे हैं। कोहरे से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। कोहरे के चलते सर्दी बढ़ गई है।