इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव हरिरामपुर में अनियंत्रित पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
Iglas, Aligarh | Nov 26, 2025 इगलास। के हरिरामपुर में जनपद हाथरस के गांव कोका थाना चंदपा निवासी एक बाइक सवार की पिकअप गाड़ी की टक्कर से गंभीर रुप से घायल होने पर उपचार के दौरान मौत हो गई, मृतक का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही शव को परिजनों को सोंप दिया गया है। जनपद हाथरस के गांव कोका थाना चंदपा निवासी रामकुमार पुत्र शेर सिंह अपनी बूआ की धेवती के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था।