अमौर -एन डी आर एफ पटना द्वारा बाढ़/आपदा को लेकर मॉक ड्रिल अमौर प्रखंड के नितेंद्र पंचायत के बेलगछी चौक के पास प्रमाण नदी पर किया गया। NDRF के 32 सदस्यीय टीम के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया।जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी एवं अमौर, बैसा और बायसी के सभी मानव बल मौजूद थे।