बर्नीगाड़: ग्रामीणों ने प्रतिकर नहीं मिलने पर सिमलसारी-गैर-मुंगरसंती मोटर मार्ग पर पत्थरों की दीवार लगाकर सड़क बंद कर दी
सिमलसारी-गैर-मुंगरसंती मोटर मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीण ने अपनी भूमि दी थी,सड़क निर्माण पूरा होने के सालों बाद भी ग्रामीणों को सड़क कटिंग में गई भूमि का प्रतिकर नहीं मिला है। ग्रामीणों ने पूर्व में ब्रिडकुल विभाग पर सड़क कटिंग के नाम फर्जी प्रतिकर बनाने की शिकायत उत्तरकाशी डीएम कार्यालय में दर्ज कराई थी। साथ ही सड़क बंद करने का अल्टीमेटम भी दिया था।