पाकुड़: दुर्गापुर में हाईवा की टक्कर से बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे बाइक सवार और बच्चा #Accident #pakur
Pakaur, Pakur | Nov 17, 2025 पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर के पास अमड़ापाड़ा–पाकुड़ लिंक रोड पर तेज रफ्तार कोयला लदे हाईवा ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। सौभाग्य से बाइक चला रहा व्यक्ति व उसके साथ बैठा बच्चा सुरक्षित बच निकले। विरोध मे सड़क जाम कर दिया ,सोमवार 11:30 बजे प्रशासन ने ग्रामीण को समाकर सड़क जाम हटवाया ।