नेशनल हाईवे पर अन्ना जानवरों की वजह से एक और सड़क हादसा सामने आया है।नौ पुल के पास बाइक सवार अन्ना जानवर से टकरा गए, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार राकेश पुत्र लेखा निवासी पन्ना अपने भाई के साथ बाइक से ग्वालियर जा रहे थे।जैसे ही उनकी बाइक नेशनल हाईवे पर नौ पुल के पास पहुंची,अचानक सामने अन्ना जानवर आ गया।और बाइक टकरा गई।