कांगू: टीआरडीएवी स्कूल कांगो में हुआ नीट की लिखित परीक्षा का आयोजन, 698 ने दिया एग्जाम
रविवार को टीआरडीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांगो में नीट यूजी 2024 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। यहां ते परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए 720 अभ्यर्थी बुलाए गए थे जिनमे से 698 ही पहुंचे। 22 अभ्यर्थी इस दौरान अनुपस्थित रहे। परीक्षा के संदर्भ में कड़े पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा हुई।