बाराचट्टी: बाराचट्टी में सड़क दुर्घटना, बाइक सवार तीन में से एक की मौत, दो घायल, NH की लापरवाही बनी कारण
यह सड़क दुर्घटना सोमवार को करीब शाम 4:00 हुई है। बताया जाता है की बाइक सवार तीनों धनगांई से अपने घर बलथर जा रहे थे तभी बाराचट्टी जीटी रोड पर एक ट्रक के चपेट में आना बताया जाता है इस दौरान मुनि मांझी पिता सहदेव मांझी की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि पवन कुमार और दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।