वारासिवनी: वारासिवनी नगर में 24 तीर्थंकरों की पालकी के साथ निकली भव्य शोभायात्रा, हाथी, रथ और झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
दिगंबर जैन पंचायत वारासिवनी द्वारा 7 दिवसीय समवशरण विधान के समापन पर मंगलवार को सुबह 11:00 बजे 24 तीर्थंकरों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसमें महिलाएं हाथों में धर्मध्वजा लेकर चल रही थीं और युवा कंधों पर 24 तीर्थंकरों की प्रतिमाओं की पालकी उठाए थे।