भेलाय पंचायत के बसबिट्टा के युवाओं के द्वारा डे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.16 ओवर के मैच के फाइनल में अमजोरा बनाम बसबिट्टा पहुँचा.जिसमें बसबिट्टा टीम 16 रन से विजयी घोषित हुई. रविवार की शाम करीब 4 बजे समाजसेवी एव ज़िला परिषद उम्मीदवार वाजिद अंसारी तथा चुन्ना सिंह ने दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से पुरस्कार का वितरण किया.