धारूहेड़ा: धारूहेड़ा में कंपनी के गोदाम में हुई चोरी, 316 घंटियां और 15 प्रिंटर हुए चोरी; पुलिस ने किया मामला दर्ज
रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एनएच-8 के पास स्थित देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड के गोदाम से चोरी का मामला सामने आया है। कंपनी के उप प्रबंधक नितिन कुमार ने धारूहेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें तीन लोग वारदात को अंजाम देते दिखे।नितिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नियमित स्टॉक ऑडिट के दौरान गोदाम से 316 घंटियां 15 प्रिंट