राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के तत्वाधान में गुरुवार को 3:00 बजे पारंपरिक हडग़ड़ी पूजा का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना गांव के पहन चेतलाल पहन के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर की गई। इस दौरान समाज के लोगों ने पूर्वजों और अपने मृत परिजनों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और प्रसाद चढ़ाया।