घरौंडा: गांव फुरलक को मूंग की फसल के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ने बनाया कलस्टर, भूमि के उपजाऊपन को बढ़ावा देने के लिए दिए और टिप्स
कृषि विज्ञान केंद्र राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल ने शुक्रवार को मूंग की फसल को बढ़ावा देने के लिए गांव फुरलक को क्लस्टर बनाया है। दलहन दिवस पर गांव फुरलक के अलावा रायपुर जाटान बसताड़ा, बादशाहपुर, हसनपुर व स्टौंडी से किसानों ने भाग लिया।