कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव बकसपुर मे एक जनवरी को नववर्ष पर लगेगा मेला।आज सोमवार को हुई बैठक मे मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश नाग ने बताया कि इस बार मेले मे नागपुरी ऑरकेस्ट्रा कार्यक्रम के अलावे विभिन्न प्रकार के खेल तमाशे व मनोरंजन के संसाधन वालो आमंत्रित किया गया है।मेले तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है।