आध्यात्मिक प्रकाश का पर्व: गुरु नानक जन्म उत्सव पर कीर्तन
हमारे शेल्टर होम में गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। इस पवित्र अवसर पर शांति, भक्ति, और गुरु नानक जी की शिक्षाओं का संकीर्तन किया गया। यह दिन हमारे शेल्टर होम के निवासियों और समुदाय के लिए प्रेरणा और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक बना। #गुरु_नानक_प्रकाश_उत्सव #कीर्तन_समारोह #शांति_और_भक्ति #गुरु_नानक_देव_जी #प्रकाश_पर्व #आध्यात्मिक_उत्सव #शेल्टर_होम_कार्यक्रम #GuruNanakPrakashUtsav