लखीमपुर: दीपावली पर बुझी उम्मीदों की लौ: लखीमपुर में पटाखा कारोबारियों ने जताई नाराजगी, बोले,अब कैसे चुकाएँगे कर्ज? <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जीआईसी ग्राउंड में हर साल दीपावली के अवसर पर पटाखों की दुकानें सजती थीं, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने नया स्थान पीके इंटर कॉलेज की फील्ड तय कर दिया है। बुधवार को इस निर्णय से नाराज पटाखा व्यवसायी जिला प्रशासन से मिलने पहुंचे और पुराने एसपी बंगला की जगह आवंटित करने की मांग की।