लखीमपुर: दीपावली पर बुझी उम्मीदों की लौ: लखीमपुर में पटाखा कारोबारियों ने जताई नाराजगी, बोले,अब कैसे चुकाएँगे कर्ज? #jansamasya
लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जीआईसी ग्राउंड में हर साल दीपावली के अवसर पर पटाखों की दुकानें सजती थीं, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने नया स्थान पीके इंटर कॉलेज की फील्ड तय कर दिया है। बुधवार को इस निर्णय से नाराज पटाखा व्यवसायी जिला प्रशासन से मिलने पहुंचे और पुराने एसपी बंगला की जगह आवंटित करने की मांग की।