*स्किट और मिमिक्री की शानदार प्रस्तुतियां, खूब लगे ठहाके* बिलासपुर में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-IV के अंतिम दिन स्किट और मिमिक्री की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। भाषा एवं संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में विभिन्न कॉलेजों द्वारा जहां हास्य रस से भरपूर स्किट प्रस्तुत किए गए। वहीं, समाज में फैली कुरीतियों पर भी कड़ा प्रहार किया गया।