एलेनाबाद: पुलिस ने ज़िले में चार नशा तस्करों को लगभग पाँच लाख रुपये की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने सिरसा जिले के अलग-अलग क्षेत्र से चार नशा तस्करों को करीब पांच लाख रुपए की 52 ग्राम 121 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। sp दीपक सहारण ने वीरवार शाम चार बजे के दौरान बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान ममेरां रोड़ ऐलनाबाद से पशु चिकित्सालय ऐलनाबाद की तरफ जा रही थी।