गुलाना: अकोदिया क्रिकेट कप का समापन, मालीखेड़ी ने टिटोडीखेड़ा को हराकर खिताब जीता, वीके इलेवन बनी चैंपियन
अकोदिया में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट कप टूर्नामेंट का मंगलवार शाम 5 बजे समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में वीके इलेवन मालीखेड़ी ने टिटोडीखेड़ा को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार वीके इलेवन मालीखेड़ी टीम को 21 हजार रुपये की नकद राशि के साथ दिया गया। यह पुरस्कार संतोष मेवाड़ा द्वारा प्रदान किया गया।