अम्बाला: हिमाचल प्रदेश: अंबाला से आई स्कूल बस की ब्रेक फेल, चालक ने 20 बच्चों समेत 50 की बचाई जान
Ambala, Ambala | Nov 1, 2025 अंबाला से शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों और स्टाफ की जान हिमाचल प्रदेश के सोलन में बाल-बाल बच गई। सोलन के सलोगड़ा स्थित हरट गांव के समीप अचानक एक बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक की सूझबूझ ने बस को गहरी खाई में गिरने से बचा लिया और एक भीषण हादसा टल गया। इस बस में 20 बच्चों समेत स्टाफ के साथ कुल 50 लोग सवार थे, जो इस घटना से सहमे हुए हैं।