अटेली: गुजरवास में दो मुंह वाली पाडी का जन्म, लोगों के बीच बना चर्चा का विषय, बताया प्रकृति का चमत्कार
अटेली क्षेत्र के गांव गुजरवास में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में कौतूहल और चर्चा का माहौल बना दिया है। गांव के पशुपालक सोनू की भैंस ने दो मुंह वाला पाड़ी (नवजात बछड़ा) को जन्म दिया है। इस दुर्लभ घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से लोग नवजात पाड़ी को देखने के लिए गुजरवास पहुंच रहे हैं।