पानीपत: पानीपत से चुलकाना धाम के लिए निकली निशान यात्रा, खाटू श्याम भक्तों की उमड़ी भीड़, कन्हैया मित्तल ने बांधा समा
पानीपत से चुलकाना धाम के लिए रविवार सुबह बड़ी धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ निशान यात्रा रवाना हुई। इस धार्मिक यात्रा में खाटू श्याम के सैकड़ों भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और भजन कीर्तन के माहौल में निकली यह यात्रा पूरे मार्ग में भक्ति और उमंग का प्रतीक बनी रही।