बैतूल मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक बेहद चिंताजनक और शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है…जहाँ सोनाघाटी क्षेत्र के शमशेर सिंह भोसले नगर, जिसे पारधी ढाना कहा जाता है, वहाँ विस्थापित पारधी समाज के दर्जनों परिवार खुले आसमान के नीचे ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।भीषण शीत लहर के बीच न तो सिर पर छत है,न ठंड से बचाव के लिए अलाव,न कंबल…और न ही प्रशासन की मौजूद