बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के ख़ेतको पंचायत से अजमेर शरीफ के लिए सोमवार को 200 जायरीन रवाना हुए हैं।समय लगभग दो बजे बताया गया कि इस मौके पर कांग्रेस पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, खेतको अंजुमन कमेटी के सदर तनवीर अंसारी एवम अंजुमन सेक्रेटरी शमशेर आलम, और मुख्तार अंसारी, गुलाम मुस्तफा, मनावर अंसारी, मुजफ्फर हुसैन,अन्य लोग शामिल है।