हाथरस: गांव नगला शीशराम से भूत-प्रेत के साए में 4 दिन से गायब 10वीं का छात्र मेरठ पुलिस ने किया बरामद, अस्पताल में भर्ती
हा.जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला शीशराम से पिछली 27 अक्टूबर को घर से कोचिंग जा रहा 10वीं क्लास का छात्र अचानक से गायब हो गया जिसकी गुमशुद की परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी 30 अक्टूबर को मेरठ पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया था! परिजनों से पूछने पर बताया कि छात्र पर भूत प्रेत का साया है! जिससे वह चला गय बृहस्पतिवार को सुबह 11:30 बजे पुलिस ने मेडिकल कराया है!