देवेंद्रनगर: देवेन्द्रनगर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, स्वच्छता संदेश के साथ बांधा समां
देवेंद्रनगर में नगर परिषद द्वारा 13 अगस्त एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस यात्रा में गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा और नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता शामिल हुए। तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होकर गुजरी, जिसमें हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।