ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के धनोट गांव में एक बैल ने खेतों में काम करने गए दो युवकों पर किया हमला, युवक करीब 4 घंटे तक पेड़ पर फंसे रहे
रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक गांव धनोट में एक बैल ने खेतों में काम करने गए दो युवक को पर हमला कर दिया। बैल की गुस्से से बचने के लिए दोनों ही युवक पेड़ पर चढ़ गए और करीब चार घंटे तक पेड़ पर ही फंसे रहे।बाद में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा। लोगों का कहना है कि यहां आए दिन आवारा पशु घूमते रहते हैं।